scorecardresearch
 

'नमो ब्रिगेड' ने अनंतमूर्ति को भेजा पाकिस्तान का हवाई टिकट

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में देश छोड़ने की बात कहने वाले लोगों को घेरना शुरू कर दिया गया है. मशहूर कन्नड़ साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता यू. आर. अनंतमूर्ति को नमो ब्रिगेड नाम के एक संगठन ने पाकिस्तान का एक यात्रा कार्यक्रम भेज दिया है.

Advertisement
X
U R Ananthamurthy
U R Ananthamurthy

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश छोड़ने की बात कहने वाले लोग अब मोदी समर्थकों के निशाने पर आ गए हैं. मशहूर कन्नड़ साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता यू. आर. अनंतमूर्ति को 'नमो ब्रिगेड' नाम के एक संगठन ने पाकिस्तान का एक यात्रा कार्यक्रम भेज दिया. अनंतमूर्ति ने एक बार कहा था कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर वह देश छोड़ देंगे.

Advertisement

'नमो ब्रिगेड' वॉलंटियर्स का एक समूह है जो मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के मिशन में लगा हुआ था. नमो ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक नरेश शिनॉय ने कहा, 'जैसा कि वादा किया था, एग्जिट पोल के बाद ही हमने अनंतमूर्ति को कराची का 17 मई का एक यात्रा कार्यक्रम भेज दिया था.'

उन्होंने बताया, 'श्रीलंकन एयरलाइंस की वह फ्लाइट बेंगलुरु से कोलंबो होते हुए कराची जाने वाली थी. हमने एक चिट्ठी भी उन्हें भेजी थी, जिसमें कहा था कि अगर वह चाहें तो एयरपोर्ट पर हम उन्हें जाने का खर्च भी देने को तैयार हैं.'

क्या वह आगे भी अनंतमूर्ति को इस तरह के प्रस्ताव भेजते रहेंगे, पूछने पर नमो ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा, 'नहीं, हम नहीं चाहते कि वह देश छोड़ें. उन्होंने जो पुरस्कार जीता है, उसके लिए हम उनका सम्मान करते हैं. हमने यह इसलिए किया क्योंकि हमने ऐसा करने का वादा किया था.'

Advertisement

शिनॉय ने बताया कि नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद नमो ब्रिगेड भंग कर दी जाएगी. अनंतमूर्ति ने मोदी के पीएम बनने पर देश छोड़ने की बात कही थी, पर बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि भावनाओं में आकर उन्होंने ऐसा कहा और उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है.

गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के भी देश छोड़ने की बात कहने की अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद ट्विटर पर उन पर हमले शुरू हो गए थे.

Advertisement
Advertisement