नरेंद्र मोदी नाम की माला जपकर चुनावी नैया पार करने की रणनीति पर काम कर रही बीजेपी इस नाम को घर-घर पहुंचाने के लिए हर कोशिश कर रही है. फेस्टिव सीजन पर एक बीजेपी समर्थक कारोबारी ने लॉन्च की नमो चॉकलेट.
मोदी अगर सत्ता में आए तो आपकी जिंदगी से भ्रष्टाचार, महंगाई और बुनियादी सुविधाओं की कमी की कड़वाहट कितना कम करेंगे ये तो बाद की बात है लेकिन मोदी के नाम की चॉकलेट जरूर बाजार में आ गई है. जिससे आप मुंह मीठा कर सकते हैं.
इस चॉकलेट को लॉन्च करने वाले कारोबारी और बीजेपी समर्थक तेजेन्द्र बग्गा का कहना है, 'इसके जरिए लोगों तक मिठास तो पहुंचे ही साथ ही मोदी का संदेश भी. आखिर भारत को मोदी नाम के बदलाव की की जरूरत है.'
बग्गा के मुताबिक इसकी अच्छी डिमांड आ रही है. सोमवार को लॉन्च हुई नमो चॉकलेट को अभी तक 700 लोगों ने ऑर्डर कर दिया है. इसका पहले ही फेसबुक और ट्विटर पर प्रचार किया जा रहा था.
इस चॉकलेट को खरीदने के लिए www. modi-fyingindia.com पर लॉग इन करना होगा. चॉकलेट की कीमत है 180 रुपये है.