scorecardresearch
 

नंदी हत्‍याकांड: मायावती ने सपा पर साधा निशाना

यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने पिछले दिनों इलाहाबाद में राज्य के संस्थागत मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी पर हुए हमले में चाका ब्लॉक के प्रमुख दिलीप मिश्रा का हाथ बताया है.

Advertisement
X

यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने पिछले दिनों इलाहाबाद में राज्य के संस्थागत मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी पर हुए हमले में चाका ब्लॉक के प्रमुख दिलीप मिश्रा का हाथ बताया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में कहा कि मंत्री और उनके साथ कुछ और लोगों पर हुए हमले में गिरफ्तार आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने दिलीप मिश्रा का नाम लिया. मायावती के मुताबिक आगरा जेल में बंद दिलीप मिश्रा भदोही से एसपी विधायक विजय मिश्रा का रिश्तेदार है.

मायावती ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने अपराधियों एवं माफियाओं के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की है और अब तक माफियाओं तथा आपराधिक तत्वों द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई 233 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति को जब्त किया जा चुका है, जिसकी बौखलाहट में अपराधियों ने मंत्री पर हमला किया है.

उन्होंने कहा कि नंदी पर हुए हमले की वारदात में शामिल नामजद अभियुक्तों कृपाशंकर पाण्डेय व राजेश यादव को पुलिस ने दो दिन में गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल कर ली. उन्होंने कहा कि पकड़े गए इन दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि जेल में बंद ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्र के साथी है और उनके कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

मायावती ने दिलीप मिश्र और सपा विधायक विजय मिश्र पर दर्ज आपराधिक मुकदमों की जानकारी देते हुए बताया कि दिलीप के खिलाफ लगभग 30 तथा विजय मिश्र के खिलाफ 58 आपराधिक मुकदमें दर्ज है.

Advertisement
Advertisement