नारदा घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरामबाग सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अपरुपा पोद्दार को तलब किया है. अपरुपा पोद्दार को 2 सितंबर को तलब किया गया है.
दरअसल, बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नारद न्यूज पोर्टल के सीईओ मैथ्यू सैमुएल ने एक स्टिंग वीडियो किया था. इसमें तृणमूल कांग्रेस के सांसदों, मंत्रियों और कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी को काम कराने के एवज में पैसा लेते हुए दिखाया गया था.
TMC MP from Arambagh constituency, Aparupa Poddar summoned by the Central Bureau of Investigation (CBI) on Sept 2, in connection with Narada scam. pic.twitter.com/PL040YGc8T
— ANI (@ANI) August 28, 2019
उधर सीबीआई ने बुधवार को नारदा स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में टीएमसी के सांसद के.डी. सिंह, नारदा न्यूज के प्रबंध निदेशक मैथ्यू सैमुएल और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. स्टिंग में पश्चिम बंगाल में टीएमसी के मंत्रियों समेत दर्जनभर नेता रिश्वत लेते देखे गए थे. व्हिसिल ब्लोवर सैमुएल के साथ सिंह की आमने-सामने बिठाकार पूछताछ करने के समन बाद कोलकाता स्थित सीबीआई मुख्यालय में बुधवार सुबह वह पेश हुए. इससे पहले सीबीआई ने सैमुएल को सिंह के निजी सचिव से आमना-सामना कराया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सिंह निजी कारणों से 29 जुलाई को सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए थे. नारदा न्यूज पोर्टल के संपादक और प्रबंध निदेशक सैमुएल ने 2016 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक स्टिंग वीडियो प्रसारित किया था. वीडियो में टीएमसी के सांसदों और मंत्रियों समेत टीएमसी के कई नेताओं को रुपये लेते देखा गया था.
स्टिंग ऑपरेशन के कथित वीडियो फूटेज को 2016 में विधानसभा चुनाव से पहले प्रसारित किया गया था. सीबीआई ने अप्रैल 2017 में कोर्ट के आदेश के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी में टीएमसी के लगभग 13 नेताओं के नाम थे, और उनमें से कई से पूछताछ की गई. कथित फूटेज को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर रहा है.(आईएएनएस से इनपुट)