गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आए दिन ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और इस दौरान रोज ही उन्हें नई 'उपाधि' से नवाजा जा रहा है. इस बार महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे ने मोदी को 'झूठा' करार दिया है.
राणे ने मोदी के विकास के दावों की आलोचना करते हुए उन्हें ‘झूठा’ करार दिया. राणे ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस सम्मेलन ‘विजन 2014’ में कहा, ‘उनके लिए मेरे पास एक ठेठ मराठी शब्द है और वह है ‘थापाड्या’ (झूठा).’ उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों के हवाले से कहा, ‘गुजरात महाराष्ट्र से किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं हो सकता. हमारी जीडीपी 12 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उनकी जीडीपी छह लाख करोड़ रुपये है.’
राणे ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर हो रहे हो-हल्ले के लिए बीजपी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे हर चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए लड़ते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जेटली, सुषमा स्वराज और मोदी से लेकर हर कोई (प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के लिए) लड़ रहा है. अगर (गोपीनाथ) मुंडे से भी पूछा जाए तो वह (भी) ना नहीं कहेंगे.’
राणे ने कहा कि बीजेपी के बीच अंदरूनी मतभेद का लाभ कांग्रेस को मिलेगा. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मतभेद भुलाकर 2014 आम चुनावों के लिए काम करने का आह्वान किया. उन्होंने शिवसेना की भी आलोचना करते हुए कहा, ‘शिवसेना के कारण मुंबई शंघाई सपने को साकार नहीं कर सकती.’