करीब सौ घंटे से गायब चल रहे नारायण साईं ने अखबार में इश्तेहार देकर अपनी सफाई दी है. नारायण साईं ने कहा है कि वो भागने वालों में नहीं हैं, वो कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. नारायण साईं ने गुजरात के स्थानीय अखबार में ये इश्तेहार दिया है.
आपको बता दें कि सूरत की दो बहनों ने आसारम और उनके बेटे नारायण साईं पर रेप के संगीन आरोप लगाए थे. आसाराम तो जोधपुर जेल में बंद हैं, पर नारायण साईं लापता हैं.
नारायण साईं ने सूरत के दो स्थानीय अखबार गुजरात गार्डियन ओर गुजरात मित्र में अपने वकील कल्पेश देसाई के जरिये लगे आरोपों पर अपना पक्ष रखा है. ये विज्ञापन नारायण साईं की सार्वजनिक विनती के तौर पर छापी गयी है.
गुजराती में छपे इस विज्ञापन में लिखा है, 'हमारे क्लाइंट नारायण साईं और आसाराम बापू निर्दोष हैं, उनपर जो आरोप लगाये गये हैं, वो इतने सालों बाद गलत तरह से खड़े किये गये हैं. शिकायत के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. लंबे समय के बाद किसी के इशारों पर ये आरोप गलत तरह से खड़े किये गये हैं. शिकायत में सारी सच्चाई के साथ छेड़छाड़ की गई है. हम इस मामले में कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. हम भागने वाले नहीं हैं. सत्य को सामने लाने के लिये जो भी न्यायिक कार्यवाही जरूरी होगी, उसे करेंगे. जरूरत पड़ने पर हम हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ओर मानव अधिकार मंच तक जाने को तैयार हैं.'
'आसाराम के बेटे नारायण साईं ने मुझे कमरे में बुलाया और मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ'
रेप के आरोपी नारायण साईं फरार, पुलिस की 6 टीमें पीछे लगीं
पाखंड के भगवान के खिलाफ बड़ी गवाही
सामने आई आसाराम की एक और 'डर्टी पिक्चर'
नारायण साईं की आशिकमिजाजी का खुलासा, बाप से भी 10 कदम आगे निकला बेटा!
पीड़ित लड़की ने खोला आसाराम और नारायण साईं का कच्चा चिट्ठा