नारायण साई की सेविका गंगा और जमुना लड़कियों को नारायण के पास ले जाने से पहले दूध में गाय का घी डालकर देती थीं और कई बार सेक्स वर्धक दवा भी मिलाती थीं. अगर कोई लड़की पूछे तो उसे भगवान का प्रसाद बता देती थी.
नारायण साई के पूर्व पीए महेंद्र चावला का कहना है कि ‘मैंने कई बार नारायण को सेक्स वर्धक दवा का सेवन करते हुए देखा है.’ चावला ने बताया कि उन्होंने नारायण साई के फ्रिज में पाउडर रखा हुआ देखा है. उन्होंने बताया ‘वो हमारी आंखों के सामने सफेद प्याज का रस, शिलाजीत और कई सारी सेक्स वर्धक दवाओं का सेवन करता था.’
आसाराम और नारायण साई में कोई अंतर नहीं है, बेटा बाप से ही सीखता है. दोनों ही कोड वर्ड्स का इस्तमाल करते थे, नारायण लड़की को बुलाने के लिए ‘मलंग’ और कंडोम के लिए ‘वस्तु’ शब्द का इस्तेमाल करता था. चावला ने बताया कि दोनों बाप-बेटे लड़कियों के लिए ऐसी गंदी-गंदी गालियां बोलते थे, जो मैं बता भी नहीं सकता.
चावला ने बताया कि नारायण को अमीर और सुंदर लड़कियां बेहद पसंद हैं और वो ज्यादातर ऐसी ही लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. उन्होंने बताया कि गरीब लड़की अगर सुंदर है तो उसे भी नारायण अपना शिकार बनाता था, लेकिन अमीर लड़की उसकी पहली पसंद होती थी.
चावला ने नारायण साई के कुकृत्यों पर से पर्दा हटाते हुए कहा कि वो निसंतान लड़कियों को भी अपना शिकार बनाता था और संतान के लिए मंत्र व आशीर्वाद देता था. उन्होंने बताया कि लड़कियां बेचारी संतान के लिए उसके पास आती थीं और वो उनके साथ दुराचार करता था.
नारायण की सेविका गंगा ने भी कबूल किया है कि जमुना का बेटा नारायण साई की नाजायज संतान है. गंगा ने बताया कि आसाराम और नारायण साई के ऐसे कई बच्चे हैं, लेकिन हम अनदेखा कर देते थे.