आसाराम के बेटे 'भगोड़े' नारायण साईं की मुश्किल और बढ़ गई हैं. अब उनकी पत्नी जानकी उर्फ शिल्पा ने पुलिस को कुछ ऐसी बातें बताई हैं जो साईं के गुनाहों पर मुहर लगाती हैं. पत्नी की बताई बातों से खुलासा हुआ है कि नारायण साईं का एक बेटा है और ये बेटा उनकी धर्मपत्नी से नहीं, बल्कि एक सहयोगी महिला से है.
सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि आसाराम की बहू और नारायण साईं की पत्नी ने जानकारी दी है कि नारायण साईं का एक बेटा है. यह बेटा उनकी सहयोगी महिला जमुना से पैदा हुआ है.
जानकी ने बताया कि नारायण साईं का कई अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध था. इसी संबंध के चलते उसने (जानकी ने) नारायण साईं से दूरी बना ली. अब उनके तलाक का मामला इंदौर कोर्ट में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि जानकी से कुछ और ऐसी जानकारियां मिली हैं जो नारायण साईं के मामले में महत्वपूर्ण हैं.
सूरत पुलिस की ओर से कहा गया है कि साईं के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम रखने के बाद उन्हें नारायण साईं की लोकेशन को लेकर कुछ इनपुट मिल रहे हैं. संभावना है साईं को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.
42 दिनों से फरार है नारायण साईं
पिछले 42 दिनों से नारायण साईं फरार है. सूरत कोर्ट ने साईं के सरेंडर के लिए 10 दिसंबर 2013 तक की डेडलाइन तय की है. यदि वह पेश नहीं होता है तो पुलिस उसकी सारी संपति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर देगी.
सूरत पुलिस ने कुछ दिन पहले जोधपुर से आसाराम और नारायण साईं के करीबी और दोनों के कथित काले कारोबार का सबसे अहम राजदार कौशिक वाणी से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि इसमें भी कई खुलासे हो सकते हैं. सूरत पुलिस मानती है कि आसाराम और नारायण साईं का धन बड़े पैमाने पर शेयर बाजार में लगा है, जिसकी जांच चल रही हैं.
इस मामले में नारायण की पत्नी जानकी सूरत पुलिस के समन के बाद सोमवार को इंदौर से सूरत पहुंची थी. जानकी ने सूरत पुलिस के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाया था. सूरत पुलिस ने साफ किया है कि साईं के भागने में उसकी पत्नी का कोई कनेक्शन नहीं है.