आसाराम के बेटे नारायण साईं के पूर्व निजी सचिव महेंद्र चावला ने ऐसी कई बातों का खुलासा किया है, जिससे आसाराम और उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
पानीपत के छोटे-से गांव सनौली में रहने वाले नारायण स्वामी के पूर्व निजी सचिव महेन्द्र चावला ने आसाराम, उनके बेटे नारायण साईं पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. साल 2001 से 2005 तक नारायण साईं के निजी सचिव रहे महेन्द्र चावला ने कहा कि आश्रम में कई काले कारनामे होते हैं. यदि सरकार व पुलिस प्रशासन उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाए, तो वे बता सकते हैं कि किस प्रकार आश्रम में महिलाओं का शोषण होता है और सैक्स रैकेट चलता है.
महेंद्र चावला ने कहा कि आश्रम में मनी लॉन्ड्रिंग होती है और यहां तक कि कई मर्डर भी होते हैं, परन्तु हर कोई आसाराम के चेलों और रक्षकों से भय के चलते खुलासा करने से डरता है.
उन्होंने बताया कि आश्रमों में तंत्र विद्या और काला जादू का जमकर प्रयोग होता है. उन्होंने प्रशासन को कई ऐसे दस्तावेज मुहैया करवाए हैं, जिसमें नारायण साईं के हाथों से लिखे दस्तावेज में आदमी को मारने, वशीकरण, नुकसान करने जैसे कई गम्भीर किस्म के काले जादू के प्रयोग हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार पहले भी आसाराम पर बलात्कार के आरोप लगते रहे हैं, परन्तु वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मामला दबाने में कामयाब रहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें आसाराम समर्थकों द्वारा जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उनकी जान का गम्भीर खतरा है.
महेन्द्र चावला ने कहा कि आसाराम सम्मेलन व प्रवचन करने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं. वे कमाई का पैसा ब्याज पर देते हैं. महेंद्र ने कहा कि आसाराम एक फाइनेंसर हैं और अध्यात्म की बजाए पैसे को महत्व देते हैं. उन्होंने कहा कि नारायण साईं महज ऐशो-आराम के लिए सेक्स व वीर्यवर्धक दवाओं का सेवन रेगुलर करते हैं.