धर्म की आड़ में जिस्मफरोशी के आरोप झेल रहे आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं अब आजादी की सांस के लिए तरस रहे हैं. सूरत की जेल में कैद नारायण साईं ने अपने पिता आसाराम बापू से मिलने की इजाजत मांगी है.
क्या चाहते हैं साईं?
नारायण साईं ने सूरत की अदालत को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि उन्हें आसाराम से मिलने दिया जाए. साईं ने 8-10 दिनों के लिए ये इजाजत मांगी है. नारायण साईं का कहना है कि आसाराम की तबीयत खराब है लिहाजा उन्हें पिता से मिलने दिया जाए. इतना ही नहीं, नारायण साईं ये भी चाहते हैं कि उन्हें आसाराम से मोबाइल या जेल के लैंडलाइन फोन के जरिये मिलने दिया जाए. बलात्कार और कत्ल की साजिश जैसे आरोपों का सामना कर रहे आसाराम बापू जोधपुर जेल में बंद हैं.
नारायण साईं पर संगीन आरोप
नारायण साईं पर भी सूरत की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया है. साईं पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस को करोड़ों की रिश्वत देने की कोशिश की. फिलहाल वो सूरत की जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी है.