scorecardresearch
 

नारायण साईं की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, आसाराम की रिमांड खत्म, कोर्ट में पेश होंगे

रेप के आरोपी बाप-बेटों के लिए आज अहम दिन है. आसाराम को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके बेटे नारायण साईं की अग्रिम जमानत अर्जी पर सूरत की अदालत सुनवाई होगी.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

रेप के आरोपी बाप-बेटों के लिए आज अहम दिन है. आसाराम को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके बेटे नारायण साईं की अग्रिम जमानत अर्जी पर सूरत की अदालत सुनवाई होगी.

Advertisement

गिरफ्तारी के डर से नारायण साईं फरार हैं. बताया जाता है कि 19 अक्टूबर को उन्हें मध्य प्रदेश के सिवनी में देखा गया.

सिवनी से 45 किलोमीटर दूर बंजारी मंदिर के पुजारी ने दावा किया है कि नारायण का हुलिया बदल गया है और वह साईं मंदिर के सामने धर्मशाला में ठहरे थे.

रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की संभावना कम
आज आसाराम की ट्रांजिट रिमांड खत्म हो रही है. उन्हें गांधीनगर की अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस की ओर से और रिमांड मांगे जाने की संभावना कम है. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर आसाराम को साबरमती से नांदियाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है.

आज होगी रसोइए से पूछताछ
अहमदाबाद में आज आसाराम के रसोइये अखिल और उसकी पत्नी का बयान धारा 164 के तहत दर्ज किया जाएगा. दोनों को गुजरात पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि सूरत की पीड़ित लड़की ने अखिलेश का नाम भी बतौर आरोपी दर्ज कराया है.

Advertisement

वहीं आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने आसाराम को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने अपराध किया है तो उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए. रविशंकर ने नारायण साईं से भी सरेंडर कर देने की अपील की.

लड़कियों को दीक्षा दिलाने ले जाती थी: बेटी
अहमदाबाद पुलिस ने सोमवार को आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती से पूछताछ की. पुलिस ने आसाराम की मौजूदगी में दोनों से सवाल जवाब किए. ख़बरों के मुताबिक, 4 घंटे की पूछताछ में भारती ने कबूल किया कि पीड़ित लड़की को वही आसाराम तक ले गई थी. लेकिन उसका मकसद दीक्षा दिलाना था.

Advertisement
Advertisement