केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार को एक संयुक्त अभियान के तहत औरंगाबाद के कई परिसरों पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने तीन लोगों को हिरासत में लिया. उनके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की जो वैसी ही है जैसी पिस्तौल का इस्तेमाल कर 2013 में अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या कर दी गई थी.
सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से एक 7.65 बोर की देसी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक खुखरी बरामद की है. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई बरामद की गई पिस्तौल को बैलिस्टिक जांच के लिए भेजेगी ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं इसी पिस्तौल का इस्तेमाल दाभोलकर की हत्या में तो नहीं किया गया था.
Maharashtra:CBI arrested 3 persons in connection with Narendra Dabholkar murder case."Firearm&live ammunition that have been recovered from them were taken into possession by CBI,while the knife,sword&air gun have been kept by us,"D Singare,Senior Inspector Aurangabad (21/8/2018) pic.twitter.com/3mUPzVkW18
— ANI (@ANI) August 21, 2018
दाभोलकर हत्याकांड के कथित मुख्य शूटर सचिन प्रकाशराव अंदुरे द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के बाद सीबीआई-एटीएस की टीम ने मंगलवार तड़के उसके चचेरे भाई और एक दोस्त के आवासों पर छापेमारी की. उनके घरों की तलाशी के बाद यह पिस्तौल बरामद की गई. बता दें कि औरंगाबाद का रहने वाले आंदुरे को 18 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.
मालूम हो कि साल 2013 में पुणे में दाभोलकर के आवास के पास ओमकारेश्वर मंदिर के निकट उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उन्हें गोली मारने वाले दो बाइकसवारों में से एक अंदुरे के होने का संदेह है. अंदुरे को पालघर से जब्त हथियारों के जखीरे के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.