scorecardresearch
 

वीडियो: 3 डी अवतार में दिखे मोदी, बताया कैसे करें त्रिकोणासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मोदी योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो थ्री डी एनीमेशन में बनाया गया है और मोदी का ऐनीमेशन स्ट्रक्चर योग करता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement
X
फोटो- 3 डी एनीमेशन वीडियो
फोटो- 3 डी एनीमेशन वीडियो

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मोदी योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो थ्री डी एनीमेशन में बनाया गया है और मोदी का ऐनीमेशन स्ट्रक्चर योग करता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में त्रिकोणासन के बारे में बताया गया है. साथ ही त्रिकोणासन करने को लेकर टिप्स भी दिए गए हैं.

वीडियो में त्रिकोणासन करने का सही बताया गया है, जिससे आप सही तरीके से योग कर सकते हैं. वीडियो में एक वॉइस-ऑवर भी है, जिसमें इस आसन के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही इस आसन से होने वाले प्रभाव भी बताए गए हैं और हर अंग के आधार पर आसन के बारे में बताया गया है.

योग दिवस पर पीएम मोदी का योगासन देखा?

Advertisement

बता दें कि पीएम मोदी योग के प्रचार प्रसार के लिए काम करते रहे हैं और मोदी के प्रयास से ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है. रविवार को ही पीएम ने मन की बात में फिट इंडिया प्रॉजेक्ट और योग को लेकर चर्चा की थी. मन की बात के बाद सामने आया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

क्या है त्रिकोणासन

त्रिकोणासन का अभ्यास खड़ा रहकर किया जाता है. यह आसन पार्श्व कोणासन से मिलता जुलता है. इस योग से हिप्स, पैर, टखनों, पैरों और छाती का व्यायाम होता है. यह मु्द्रा कमर के लिए भी लाभप्रद है. इसे नियमित रूप से करने से शरीर से तनाव दूर होता है और लचीलापन आता है. साथ ही इस योग के अभ्यास से हिप्स ,पैर, टखनों एवं पैरो में दृढता आती है और इनमें लोच बना रहता है. इससे रीढ़ की हड्डियां सीधी रहती है एवं छाती फैलती है.

Advertisement
Advertisement