वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कभी चाय नहीं बेचते थे और इस बारे में वह झूठ बोलते रहे हैं.
टीवी टुडे नेटवर्क से बातचीत में सोनिया के करीबी माने जाने वाले पटेल ने कहा, 'मोदी ने कभी चाय बेची भी है या सिर्फ चुनाव के पहले सियासी खेल खेल रहे हैं, इसका सच पता लगाना होगा. कुछ लोग मुझे बताने आए थे कि मोदी ने कभी चाय नहीं बेची, उनके अंकल को चाय बेचने का ठेका मिला था और मोदी उसी काम में लगे थे.'
अहमद पटेल ने कहा, 'वो ठेकेदार थे, चाय बेचने वाले नहीं. ऐसे में चाय बेचने वाली बात गलत है. क्या सच है क्या झूठ, मीडिया इसकी जांच करे और सच सामने लाए. वैसे मोदी झूठ ज्यादा बोलते हैं यह याद रखा जाए.'
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों में खुद को 'चाय वाला' बताते रहे हैं. उन्होंने एक से ज्यादा बार 'एक चायवाले को' प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है.