बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 2013 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए नेता रहे. अगले लोकसभा चुनावों में उनके संभावित प्रतिद्वंद्वी राहुल गांधी का नंबर दूसरा रहा.
गूगल इंडिया ने साल 2013 के सर्च ट्रेंड्स की रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गूगल पर सर्च किए जाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी तीसरे नंबर पर रहीं. भारतीय राजनीति में हाल ही में एंट्री लेने वाले आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को भी खूब सर्च किया गया.
सर्च किए गए अन्य नेताओं में बयानवीर दिग्विजय सिंह, यूपी के सीएम अखिलेश यादव और तेजी से राष्ट्रीय राजनीति में अपनी जगह बनाते बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल रहे. जयललिता टॉप-10 सर्च किए गए नेताओं में जगह बनाने वाली एकमात्र दक्षिण भारतीय नेता रहीं. इस मामले में कांग्रेस नेता बीजेपी से आगे रहे. लिस्ट में कांग्रेस के 4 और बीजेपी के 2 नेताओं ने जगह बनाई है.
टॉप 10 नेता
1. नरेंद्र मोदी
2. राहुल गांधी
3. सोनिया गांधी
4. मनमोहन सिंह
5. जयललिता
6. अरविंद केजरीवाल
7. अखिलेश यादव
8. नीतीश कुमार
9. दिग्विजय सिंह
10. सुषमा स्वराज
इस साल गूगल पर छाई रहीं सनी लियोन
आशिकी-2 ने चेन्नई एक्सप्रेस और कृष-3 को पछाड़ा गूगल सर्च में
भारतीयों को सबसे ज्यादा चिंता है ट्रेन टिकट की
स्पोर्ट्स की गूगल सर्च में भी टॉप पर सचिन
2013 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए नेताओं में मोदी और केजरीवाल