scorecardresearch
 

भूकंप के बाद एक्टिव मोड में नजर आए मोदी, PMO-उत्तराखंड में लगातार बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात देश के उत्तरी भाग में आए भूकंप के बाद हालातों का जायजा लिया. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने उत्तर भारत के विभिन्न भागों में भूकंप आने के बाद के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की."

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात देश के उत्तरी भाग में आए भूकंप के बाद हालातों का जायजा लिया. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने उत्तर भारत के विभिन्न भागों में भूकंप आने के बाद के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की." आपको बता दें कि उत्तराखंड में सोमवार रात 10 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया था जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 थी. भूकंप के झटके दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य भागों में भी महसूस किये गये.

मोदी के ट्विटर हैंडल ने भूकंप से संबंधित पहला ट्वीट रात 11 बजकर 45 मिनट पर किया था. इसके ठीक एक मिनट बाद 11 बजकर 46 मिनट पर दूसरा ट्वीट भी आया. दूसरे ट्वीट में लिखा था, "पीएमओ भूकंप का केन्द्र रहे उत्तराखंड में अधिकारियों के संपर्क में हैं. मैं सभी की सुरक्षा और कुशल होने की प्रार्थना करता हूं."

Advertisement

राजनाथ सिंह ने भूकंप पर रिपोर्ट मांगी, एनडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आज रात आए भूकंप पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही, एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. राहत कार्य करने और जरूरत पड़ने पर पीड़ितों की मदद करने के लिए एनडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि गृह मंत्रालय भूकंप प्रभावित उत्तराखंड और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में हालात का करीबी निगरानी कर रहा है, जहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उन्होंने कहा, "राहत एवं बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीमें गाजियाबाद से उत्तराखंड भेजी गई हैं." गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्री ने एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और एनडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

गाजियाबाद से भेजी गईं एनडीआरएफ की टीमें
एनडीआरएफ के महानिदेशक आर के. पचनंदा ने बताया कि करीब 90 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की दो टीमें गाजियाबाद स्थित अपने ठिकाने से रूद्रप्रयाग भेजी गई हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार से मिली शुरूआती खबरों से किसी तरह के नुकसान के संकेत नहीं मिले हैं लेकिन आकस्मिक कदम के तहत राहत एवं बचाव टीमें लामबंद की गई हैं. उन्होंने बताया कि एक और टीम तैयार रखी गई है और उसकी रवानगी हालात पर निर्भर है.

Advertisement
Advertisement