scorecardresearch
 

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'नौटंकी के मास्टर हैं मोदी और केजरीवाल'

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दिल्ली में कूड़ा साफ करने के लिए यहां आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सड़कों पर उतरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नौटंकी का मास्टर बताया.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दिल्ली में कूड़ा साफ करने के लिए यहां आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सड़कों पर उतरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘नौटंकी का मास्टर’ बताया.

Advertisement

ट्विटर पर एक पोस्ट में सिंह ने कहा, ‘आप ने सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद स्वच्छता अभियान शुरू किया. आप के लिए यह फोटो का अवसर है. मोदी और केजरीवाल (नौटंकी) के मास्टर हैं.’

एक अन्य पोस्ट में दिग्गी ने दावा किया कि मोदी और केजरीवाल वास्तविकता छिपाने के लिए ‘नूरा कुश्ती’ में लगे हैं.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट्स-


Advertisement
Advertisement