प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के शीर्ष नौकरशाहों को चाय पर बुलाया और नसीहतों का पिटारा खोल दिया. प्रधानमंत्री निवास पर जुटे करीब 80 वरिष्ठ नौकरशाहों को पीएम ने एक टीम की तरह काम करने की सलाह दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी नौकरशाह बजट की तैयारियों के लिए अभी से कमर कस लें और नए आइडिया ले कर आएं.
पीएम मोदी ने सत्ता संभालने के बाद दूसरी बार दिल्ली के रेस कोर्स रोड के अपने सरकारी आवास में वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात की. सचिवों के साथ टी पार्टी में पीएम मोदी ने कहा कि बजट से जुड़े प्रस्तावों को कम से कम तीन महीने पहले पूरा करें ताकि 1 अप्रैल 2015 को जब नया वित्तीय साल शुरु हो तो नए बजट की योजनाएं उसी दिन से लागू हो सकें.
मोदी ने सचिवों से कहा कि वो अपनी पहली नियुक्ति के स्थान पर जाएं और वहां का हाल ही उन्हें नीतियां बनाने में मददगार होंगी. मोदी ये आश्वासन देने से पीछे नहीं रहे कि नौकरशाहों के काम में कोई राजनीतिक दखल नहीं हो और वे निडर होकर देश के लिए काम करें.
बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू भी मौजूद थे.