scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी का 'तीसरी ताकत' पर हमला, बोले- थर्ड फ्रंट ने खोली है बर्बादी की दुकान

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले तीसरी ता‍कत को उभारने में लगी पार्टियों पर करारा प्रहार किया है. मोदी ने कहा कि थर्ड फ्रंट में 11 ऐसे दल जमा हुए हैं, जिनके पास अपने-अपने प्रदेशों में भी मुंह दिखाने की ताकत नहीं है.

Advertisement
X

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले तीसरी ता‍कत को उभारने में लगी पार्टियों पर करारा प्रहार किया है. मोदी ने कहा कि थर्ड फ्रंट में 11 ऐसे दल जमा हुए हैं, जिनके पास अपने-अपने प्रदेशों में भी मुंह दिखाने की ताकत नहीं है.

Advertisement

उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्‍वर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि थर्ड फ्रंट की 11 पार्टियों में से 9 तो ऐसे हैं, जो खुले तौर पर कांग्रेस की मदद करते हैं. मोदी ने कहा, 'ऐसे दलों को ठीक से पहचान लें, ये कांग्रेस पर मुसीबत आने पर उसे बचाने में लग जाते हैं. ऐसे दलों का एक ही मिशन है, कांग्रेस बचाओ.' उन्‍होंने कहा कि थर्ड फ्रंट ने बर्बादी की दुकान खोल रखी है.

मोदी ने कहा कि विकास के लिए उड़ीसा और देश को सही नेतृत्‍व की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि आज देश के पूर्वी इलाके पश्चिमी इलाकों की तुलना में पिछड़े नजर आते हैं. उन्‍होंने प्रदेशों के नाम गिनाते हुए कहा कि गुजरात, राजस्‍थान, गोवा, मध्‍य प्रदेश आदि इसलिए विकास कर रहे हैं, क्‍योंकि यहां बीजेपी का शासन है. मोदी ने कहा कि अगर हिंदुस्‍तान को पश्चिम की तरह पूर‍ब को भी लाना है, तो थर्ड फ्रंट को सबक सिखाने का वक्‍त आ गया है.

Advertisement

मोदी ने स्‍थानीय लोगों को रिझाने की कोशिश करते हुए कहा, 'उड़ीसा का ऐसा हाल देखकर बीजू बाबू को सबसे ज्‍यादा पीड़ा होती होगी. ऐसा उड़ीसा बनना चाहिए, जिससे बीजू बाबू के मन को संतोष हो. ऐसी श्रद्धांजलि मिलनी चाहिए बीजू बाबू को.'

केंद्र पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्‍टाचार व कुशासन मुद्दा है, लेकिन यूपीए सरकार इस पर बोलने को भी तैयार नहीं है. इन समस्‍याओं का जिक्र होने पर कांग्रेस के मुंह पर ताले लग जाते हैं. उन्‍होंने आरोप लगाया कि इन सभी बड़ी समस्‍याओं के लिए कांग्रेस जिम्‍मेदार है.

Advertisement
Advertisement