प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में शरीक हुए. इस तरह PM मोदी ने हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा आैर उनके परिवार से किया गया वादा निभाया. ...जब पीएम मोदी के घर जा पहुंचीं सोनाक्षी
कुश, तरुणा अग्रवाल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए हैं. शादी मुंबई में हुई. कुश की बहन सोनाक्षी सिन्हा इस महीने की शुरुआत में अपने माता-पिता के साथ मोदी से मिली थीं. सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा, 'मुझसे किया वादा निभाने के लिए आपका शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर. आपने हमारे खास दिन को सच में खास बना दिया.'
Thank you @narendramodi sir for keeping your promise to me! You made our day truly even more special :) pic.twitter.com/HpC6pg9J1J
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) January 18, 2015
इस तस्वीर में मोदी बंद गले वाले जैकेट पहने नवदंपति के अलावा कुश की मां पूनम, बहन सोनाक्षी और पिता शत्रुघ्न के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
सोनाक्षी के दूसरे भाई लव सिन्हा ने 17 जनवरी को ट्विटर पर लिखा था, 'परिवार के लिए एक बड़ा सप्ताहांत...आपको शायद इसकी झलक देखने को न मिले या 'अपलोड' होने पर शायद देखने को मिल भी जाए.'
---इनपुट IANS से