scorecardresearch
 

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में शरीक हुए PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में शरीक हुए. इस तरह PM मोदी ने हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा से किया गया वादा निभाया.

Advertisement
X
विवाह समारोह में PM मोदी
विवाह समारोह में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में शरीक हुए. इस तरह PM मोदी ने हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा आैर उनके परिवार से किया गया वादा निभाया. ...जब पीएम मोदी के घर जा पहुंचीं सोनाक्षी

Advertisement

कुश, तरुणा अग्रवाल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए हैं. शादी मुंबई में हुई. कुश की बहन सोनाक्षी सिन्हा इस महीने की शुरुआत में अपने माता-पिता के साथ मोदी से मिली थीं. सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा, 'मुझसे किया वादा निभाने के लिए आपका शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर. आपने हमारे खास दिन को सच में खास बना दिया.'

इस तस्वीर में मोदी बंद गले वाले जैकेट पहने नवदंपति के अलावा कुश की मां पूनम, बहन सोनाक्षी और पिता शत्रुघ्न के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

सोनाक्षी के दूसरे भाई लव सिन्हा ने 17 जनवरी को ट्विटर पर लिखा था, 'परिवार के लिए एक बड़ा सप्ताहांत...आपको शायद इसकी झलक देखने को न मिले या 'अपलोड' होने पर शायद देखने को मिल भी जाए.'

Advertisement

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement