प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की दमदार कूटनीतिक पहल का सिलसिला कुछ और आगे बढ़ चला है. खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का जो न्योता दिया था, उसे पीएम ने स्वीकार कर लिया है.
सूत्रों से हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौर पर जा सकते हैं, जहां ओबामा से भी उनकी मुलाकात होगी. वैसे सितंबर में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में मोदी शामिल होने जा रहे हैं. दौरे का कार्यक्रम 25-30 सितंबर के बीच होने की संभावना है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में मोदी ने पाकिस्तान समेत सभी SAARC देशों को न्योता भेजा था, जिसे मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक पहल के रूप में देखा गया है. पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने मोदी से मुलाकात करके दोनों देशों के बीच संबंध में सुधार की उम्मीद जगा दी थी.
बहरहाल, अगर नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा के बीच मुलाकात होती है, तो यह भारत-अमेरिका संबंध की कड़ी में एक और मील का पत्थर साबित हो सकता है.
भारत-अमेरिका वार्ता भारत में होनी चाहिए: अमेरिकी सीनेटर
एक सीनियर अमेरिकी सीनेटर ने कहा है कि भारत-अमेरिका वार्ता का अगला दौर इस साल नई दिल्ली में होनी चाहिए, ताकि भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार के प्रति एक बेहतर सद्भावना का संदेश जाए. सीनेटर मार्क वार्नर ने बुधवार को वाशिंगटन में कहा, '(भारत-अमेरिका) वार्ता (नई दिल्ली में) अमेरिकी सरकार को भारत की नई सरकार के साथ बातचीत का एक शुरुआती अवसर प्रदान करेगी.'
गौरतलब है कि दोनों देशो के बीच रणनीतिक वार्ता की शुरुआत पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने की थी. हर साल वार्ता क्रमश: भारत और अमेरिका में एक के बाद क्रम से होती है. पिछले साल यह वार्ता नई दिल्ली में हुई थी, जिसके लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भारत आए थे. इस साल यह वार्ता वॉशिंगटन में होनी है.