scorecardresearch
 

मोदी के पुतले को जितने चाहो जूते मार लो लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओः पीएम मोदी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इस विरोध प्रदर्शन के दौरान देश के कई इलाकों में हिंसा भी देखी गई. इस हिंसा में कई सरकारी और प्राइवेट संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया. पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रही हिंसा पर कहा कि देश की संपत्ति मत जलाओ. चाहो तो मोदी के पुतले को जितने चाहो जूते मार लो लेकिन देश का नुकसान मत करो.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-रॉयटर्स)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-रॉयटर्स)

Advertisement

  • विपक्ष फैला रहा है नागरिकता कानून पर अफवा
  • दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध किया-मोदी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इस विरोध प्रदर्शन के दौरान देश के कई इलाकों में हिंसा भी देखी गई. इस हिंसा में कई सरकारी और प्राइवेट संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया. पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रही हिंसा पर कहा कि देश की संपत्ति मत जलाओ. चाहो तो मोदी के पुतले को जितने चाहो जूते मार लो लेकिन देश का नुकसान मत करो.

पीएम ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम पर झूठ बोलकर अफवाह फैला रही है और मुसलमानों को डरा रही है. उन्होंने कहा, 'इस बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल अफवाहें फैलाने में लगे हैं. वे लोग भ्रमित कर रहे हैं, भावनाओं को भड़का रहे हैं.'

Advertisement

मोदी ने कहा, 'मैं इन भ्रम फैलाने वाले, झूठ बोलने वालों से पूछना चाहता हूं कि जब मैंने दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध किया तो क्या किसी से पूछा था कि आपका धर्म क्या है, आपकी आस्था क्या है, आप किस पार्टी को वोट देते हैं, आप किस पार्टी के समर्थन हैं? क्या हमने आपसे कोई सबूत मांगे थे? 70 का सबूत लाओ, 75 का सबूत लाओ, 80 का सबूत लाओ, क्या हमने मांगा था?'

उन्होंने कहा कि स्कूल बसों पर हमले हुए, ट्रेनों पर हमले हुए, मोटर साइकिलों, गाड़ियों, साइकिलों, छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है. भारत के ईमानदार टैक्सपेयर के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को खाक कर दिया गया है. इसके बाद इनके इरादे कैसे हैं, ये देश अब जान चुका है. मोदी ने कहा कि मैं इन लोगों को कहना चाहता हूं कि मोदी को देश की जनता ने बैठाया, ये अगर आपको पसंद नहीं है, तो आप मोदी को गाली दो, विरोध करो, मोदी का पुतला जलाओ लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ, गरीब का रिक्शा मत जलाओ, गरीब की झोपड़ी मत जलाओ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध कर रहे विपक्ष को निशाना साधा है. उन्होंने रविवार को कहा कि संसद में आपके भविष्य के लिए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 पास किया गया है. कानून पर आप लोगों को गुमराह किया जा रहा है. कुछ राजनीतिक दल लोगों को भ्रमित कर रहे हैं और भड़का रहे हैं.

Advertisement

पुलिस वालों को अपनी ड्यूटी करते समय हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है. जिन पुलिसवालों पर ये लोग पत्थर बरसा रहें हैं, उन्हें जख्मी करके आपको क्या मिलेगा? आजादी के बाद 33 हजार से ज्यादा पुलिसवालों ने, शांति के लिए, आपकी सुरक्षा के लिए शहादत दी है.

पीएम ने कहा कि दिल्ली में लोगों को उकसाने वाली बातें कही गई और इसके लिए सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया गया. सोशल मीडिया पर आग लगाने की कोशिश की गई. पीएम ने कहा कि भ्रम फैलाने वाले लोग CAA पर झूठ फैला रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, "ये लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है. जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कहीं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया है."

Advertisement
Advertisement