scorecardresearch
 

शब्दों की गिनती में PM मोदी ने मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ा

भारत सरकार एक ऐसे काम में जुटी है, जो इससे पहले कभी नहीं किया गया था. सरकार पता लगा रही है कि विदेश यात्रा के दौरान विदेशी मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी को किस तरह देखा गया, इसके लिए विदेशी अखबारों और चैनलों में मोदी पर हुई कवरेज पर निगरानी रखी जा रही है. इस काम को अंजाम दे रहा है भारत का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय.

Advertisement
X
मोदी ने मारी बाजी
मोदी ने मारी बाजी

भारत सरकार एक ऐसे काम में जुटी है, जो इससे पहले कभी नहीं किया गया था. सरकार पता लगा रही है कि विदेश यात्रा के दौरान विदेशी मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी को किस तरह देखा गया, इसके लिए विदेशी अखबारों और चैनलों में मोदी पर हुई कवरेज पर निगरानी रखी जा रही है. इस काम को अंजाम दे रहा है भारत का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय.

Advertisement

विदेशी मीडिया में छपी रिपोर्टों के अनुसार शब्दों की गिनती के मामले में पीएम मोदी फिलहाल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आगे दिख रहे हैं.

सितंबर 2014 में पीएम मोदी की पहली अमेरिका यात्रा के दौरान उनके कार्यक्रमों के बारे में इंटरनेशनल मीडिया में 31 लेखों में 27,639 शब्द लिखे गए थे. वहीं 2009 में जब मनमोहन सिंह अमेरिका गए थे तो 8 लेखों में 7,596 शब्द ही लिखे गए थे.

जब बराक ओबामा पीएम मोदी के न्यौते पर जनवरी 2015 में गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनकर भारत आए थे तो टॉप 10 न्यूज चैनलों ने उनका 255 घंटे तक कवरेज किया, जबकि 2010 में जब वह यूपीए शासन में भारत आए थे, तो कवरेज केवल 82 घंटों का रहा था.

दूरदर्शन ने भी 2015 की ओबामा यात्रा को 33 घंटे 45 मिनट कवर किया, जबकि 2010 में उनकी यात्रा को उसने केवल 5 घंटे 49 मिनट दिए थे. ये आंकड़े सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की रिपोर्ट्स में हैं. मंत्रालय मोदी की विदेश यात्राओं पर भारतीय और विदेशी मीडिया की प्रतिक्रिया पर नजर रख रहा है और उनकी तुलना मनमोहन सिंह की यात्राओं से कर रहा है. मंत्रालय मॉनिटरिंग सेल ने एक नए मीडिया सेल के साथ मिलकर ऐसी 1,595 रिपोर्ट्स सौंप चुका है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement