केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तारिक अनवर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी बीजेपी नहीं, बल्कि आरएसएस के उम्मीदवार हैं, इसलिए उनका पार्टी के अंदर विरोध हो रहा है.
तारिक अनवर ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा विरोध किए जाने पर कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि मोदी बीजेपी नहीं, आरएसएस के उम्मीदवार हैं और उन्हें थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आम तौर पर चुने हुए सांसद ही प्रधानमंत्री का चुनाव करते हैं और बीजेपी ने इस मामले में जल्दीबाजी में फैसला किया है.
तारिक अनवर ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने का विरोध किया था और उसके बाद पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के बयान आए हैं. उन्होंने दावा किया कि इससे बीजेपी के भीतर मोदी को लेकर विद्रोह की स्थिति पैदा होती दिखती है. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर बीजेपी में एक मत नहीं होने का कारण आरएसएस द्वारा मोदी को बीजेपी के लोगों पर थोपा जाना है.
केंद्र द्वारा सैद्धांतिक तौर पर तेलंगाना राज्य के गठन के निर्णय लिए जाने के बाद आंध्र प्रदेश में उसके विरोध में स्वर उठने के बारे में पूछे जाने पर इस निर्णय को सही ठहराते हुए तारिक अनवर ने कहा कि इसके लिए सभी लोगों को विश्वास में लिए जाने की दिशा में प्रयास जारी है.
यह पूछे जाने पर कि तेलंगाना के गठन के बाद ऐसे अन्य राज्यों की गठन की मांग उठने और छोटे राज्यों का गठन कर दिया जाना क्या समस्या का समाधान है, तारिक ने कहा कि ऐसा नहीं है, लेकिन यह देखा गया है कि उनका तेजी से विकास होता है. उन्होंने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि झारखंड को छोडकर अब तक जितने भी नए राज्य बने हैं, वहां विकास गति में तेजी आई है.