scorecardresearch
 

पीएम मोदी के लेह दौरे पर बोले राकेश सिन्हा- ड्रैगन को गीदड़ बनाने का ऐलान हो गया

भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. अब विकासवाद का समय आ गया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

  • भारत और चीन के बीच तनाव
  • लेह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का चीन को सख्त संदेश-विस्तारवाद का युग खत्म, ये विकासवाद का समय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि सरहद से पीएम मोदी ने विस्तारवाद बनाम विकासवाद का नारा दिया है. दुनिया के लोगो को निर्णय करना है कि वो किसके साथ है. सांसद राकेश सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी के भाषण में शस्त्र और शास्त्र, इतिहास और वर्तमान, शांति और युद्ध दोनों था. राष्ट्रवाद का यह श्रेष्ठ और जीवंत संदेश है. ड्रैगन को गीदड़ बनाने का ऐलान आज हो गया.

Advertisement

वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पीएम मोदी के दौर को लेकर ट्वीट किया है. जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के शब्द 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को शब्द देते हैं और हमारे सशस्त्र बलों के लिए मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: लेह में पीएम मोदी के भाषण के वो शब्द जो बीजिंग के कान में गूंज रहे होंगे

बता दें कि अचानक लेह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को सख्त संदेश दिया है. भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. अब विकासवाद का समय आ गया है. तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है. विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है.

Advertisement
Advertisement