scorecardresearch
 

जब संसद में भावुक हुए नरेंद्र मोदी, मां देख रही थीं 'आज तक'

नरेंद्र मोदी मंगलवार को संसद में अपने भाषण के दौरान जब भावुक हो गए थे, तब उनकी मां गांधीनगर में अपने घर में आज तक पर अपने बेटे को देख रहीं थीं. टीवी पर अपने बेटे को भावुक होता देख मां का दिल भी भारी हो गया, उनकी आंखें भी छलक उठीं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन
नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन

नरेंद्र मोदी मंगलवार को संसद में अपने भाषण के दौरान जब भावुक हो गए थे, तब उनकी मां गांधीनगर में अपने घर में आज तक पर अपने बेटे को देख रहीं थीं.


टीवी पर अपने बेटे को भावुक होता देख मां का दिल भी भारी हो गया, उनकी आंखें भी छलक उठीं.

Advertisement

नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन लगातार आज तक पर अपने बेटे की गतिविधि देख रही थीं, पल-पल की खबर ले रही थीं. आज संसद पहुंचते ही अंदर घुसने से पहले मोदी ने संसद की चौखट को चूमा, इसे देख ना सिर्फ मोदी समर्थक भावुक हुए, बल्कि उनकी मां की आंखे भी छलछला उठीं.

आज संसद में नरेंद्र मोदी कई बार भावुक हुए और सबको भावुक किया. अपने भाषण के दौरान भी उनका गला भर आया था, जिसके बाद उन्‍होंने थोड़ा पानी पीया था.

Advertisement
Advertisement