scorecardresearch
 

'चाय वाले' की कैबिनेट में IAS, IPS ही नहीं इस 'पंक्चर वाले' को भी जगह

दलित समुदाय से आने वाले 63 साल के वीरेंद्र कुमार संघ, विहिप और भाजपा के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं.

Advertisement
X
File Photo
File Photo

Advertisement

नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने जा रहे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के बीजेपी सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक कभी अपने पिता के साथ साइकिल के पंक्चर बनाया करते थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे आज भी बजाज के पुराने हरे रंग के स्कूटर पर अपने शहर की गलियों में सफर करते हैं.

 

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, दलित समुदाय से आने वाले 63 साल के वीरेंद्र कुमार संघ, विहिप और भाजपा के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने 1996 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था और इसके बाद अगले तीन लोकसभा चुनाव में भी सागर से जीत हासिल की.

 

लोकसभा सीट के नए परिसीमन के बाद वे टीकमगढ़ से चुनाव जीते. मध्य प्रदेश सरकार में वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार उनके जीजा हैं. खबर के मुताबिक, पिता से पंक्चर बनाना सीखने के बाद उन्होंने दुकान की जिम्मेदारी भी संभालना शुरू कर दिया. इस दौरान वे पढ़ाई भी कर रहे थे. उन्होंने अर्थशास्त्र में एमए और चाइल्ड लेबर में पीएचडी किया.

Advertisement

 

जेपी आंदोलन के दौरान वीरेंद्र 16 महीने जेल में भी रहे थे. वे कुल 6 बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं. संसद की स्टैंडिंग कमेटी के भी वे सदस्य हैं.

 

Advertisement
Advertisement