scorecardresearch
 

‘प्रियंका कांग्रेस की ब्रह्मास्त्र हैं ये पता नहीं, पर तूफान मोदी कुछ दिनों में ठंडे पड़ जाएंगे

नमो राग का फसाना बड़ा अजीब है. जो समर्थक है वो तारीफों के बहाने इसे जपता है और जो विरोधी है वो भला-बुरा कहने के लिए जपता है. कुछ ऐसा ही हाल जेडीयू का है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नमो राग का फसाना बड़ा अजीब है. जो समर्थक है वो तारीफों के बहाने इसे जपता है और जो विरोधी है वो भला-बुरा कहने के लिए जपता है. कुछ ऐसा ही हाल जेडीयू का है.

Advertisement

चाहे मुद्दा कोई भी हो पार्टी के नेता और प्रवक्ता जाने-अनजाने में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का मौका नहीं चूकते. ताजा बयानबाजी की है जेडीयू के राज्यसभा सांसद साबिर अली ने.

दरअसल, जब साबिर अली से प्रियंका गांधी के देशभर में चुनाव प्रचार करने वाली खबर पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'प्रियंका गांधी कांग्रेस की ब्रह्मास्त्र है. इस तरह के नामकरण में मैं यकीन नहीं रखता. पर बीजेपी एक चेहरा दिखाती है. उसको लेकर ऐसा एजेंडा बनाती है जैसे इतना बड़ा चेहरा आज तक देश में पैदा ही नहीं हुआ. इतनी हवाएं बना रही है. कोई उन्हें आंधी बता रहा है तो कोई तूफान. सच तो यही है कि आंधी-तूफान आते हैं और फिर चले जाते हैं. उसका कोई अस्तित्व नहीं होता.'

इसके बाद प्रियंका गांधी के बारे में उन्होंने कहा, 'जहां तक प्रियंका के चुनाव प्रचार की रणनीति है तो इसमें कांग्रेस की अपनी एक सोच हो सकती है. अगर किसी पार्टी को लगता है कि इस नेता से मुझे फायदा होगा तो वो उसे चुनाव में जरूर उतारेगी. शायद कांग्रेस को ऐसा लगता है कि प्रियंका के प्रचार से फायदा होगा इसलिए वो ऐसा फैसला कर रहे हैं.'

Advertisement

आपको बता दें कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के देशभर के चुनाव प्रचार करने की खबर का खंडन कर दिया है. कांग्रेस ने इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया है.

तो क्या कांग्रेस मोदी की बढ़ती छवि और राहुल गांधी के फेल होने से डर गई है, इस सवाल के जवाब में जेडीयू नेता ने कहा, 'मुद्दे फेल हो गए हैं या नहीं. राहुल गांधी सफल हो पा रहे हैं या नहीं. इन सब सवालों के जवाब कांग्रेस ही दे पाएगी. मुद्दे इस देश में थे लेकिन सभी मुद्दों को बीजेपी निगल गई. इस देश में नौजवानों का, गरीबों का और करप्शन का मुद्दा था. सब खत्म हो गया. सिर्फ एक चेहरा सामने लाकर बीजेपी ने सभी मुद्दों को गौण कर दिया. जिस आदमी की कैबिनेट में दागी मंत्री काम कर रहे हैं, वो क्या बात करेंगे भ्रष्टाचार की.'

नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी में किसकी छवि बेहतर के सवाल पर साबिर अली ने कहा, 'नरेंद्र मोदी को मैं चेहरा नहीं मानता. जो आदमी भ्रष्टाचार को जन्म देता हो. जो कलंकित हो. जिसके ऊपर ऐसे दाग हो जो कभी नहीं धुल सकते. वो देश का चेहरा कैसे बन सकता है.'

Advertisement
Advertisement