बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेन्द्र मोदी को मणिशंकर अय्यर ने 'चाय वाला' क्या कह दिया, बेंगलुरु में मानो 'मोदी चाय' की लहर फैल गई है.
अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक अय्यर की मोदी पर फब्ती कसने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने महानगर में हर जगह चलते-फिरते चाय के स्टॉल खोलने शुरू कर दिए हैं. इनका नाम रखा गया है 'नरेन्द्र मोदी चाय प्वाइंट'. इस वोटरों के साथ जुड़ने का एक तरीका माना जा रहा है.
अब तक इस तरह के चाय स्टॉल केनगेरी, यशंवतपुर और कुछ अन्य जगहों में खुल चुके हैं. इन स्टॉलों पर नरेन्द्र मोदी के समर्थक मोदी का प्रचार करते दिख रहे हैं. उनकी उपलब्धियों के वीडियो फुटेज भी दिखाए जा रहे हैं.
बीजेपी के एक कार्यकर्ता के मुताबिक, ग्राहकों से 1 रुपये से ज्यादा नहीं लिया जाएगा. चाय का यह प्रयोग राज्य के अन्य भागों में किया जा चुका है पार्टी इसके जरिये वोटरों से जुड़ना चाहती हैं.
बीजेपी के मीडिया कोऑर्डिनेटर एस प्रकाश ने बताया कि लोगों को चाय मुफ्त दी जा रही है और उनसे मोदी के बारे में बातचीत की जा रही है. इस बातचीत को फीडबैक के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.