प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' को सोशल मीडिया से भी जोड़ा जाएगा. 'ALS आइस बकेट चैलेंज' की तर्ज पर प्रधानमंत्री ने नौ हस्तियों को सफाई करने के लिए आमंत्रित किया है. इनमें सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, बाबा रामदेव और शशि थरूर जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हैं. मोदी ने जिन्हें 'नॉमिनेट' किया है, वे सार्वजनिक जगहों पर सफाई करेंगे और इस काम के लिए और 9 लोगों को नॉमिनेट करेंगे. प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों से भी गंदगी साफ करने का अपना वीडियो अपलोड करने और इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की है.
मोदी ने इन 9 लोगों को सफाई अभियान के लिए नॉमिनेट किया है:
1. सचिन तेंदुलकर (क्रिकेटर)
2. बाबा रामदेव (योग गुरु)
3. मृदुला सिन्हा (गोवा की गवर्नर)
4. अनिल अंबानी (बिजनेसमैन)
5. शशि थरूर (सांसद, कांग्रेस)
6. कमल हासन (एक्टर)
7. सलमान खान (एक्टर)
8. प्रियंका चोपड़ा (एक्ट्रेस)
9. टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम.
मोदी की अपील