2014 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की नई टीम का एलान कर दिया गया है. प्रधानमंत्री पद के लिये पार्टी के प्रबल दावेदार माने जा रहे नरेंद्र मोदी की छह साल बाद पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई संसदीय बोर्ड में वापसी हुयी.
उनके साथ उनके महत्वपूर्ण सहयोगी अमित शाह और वरुण गांधी को भी प्रमुख स्थान मिले.
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की और यह दिलचस्प बात है कि इन्हीं राजनाथ सिंह ने अपने पहले अध्यक्षीय कार्यकाल में मोदी को संसदीय बोर्ड से हटा दिया था. लेकिन आज बदले हालात के बीच उन्हें मोदी को वापस लाना पड़ा.
अमित शाह को लेकर उठा विवाद
नयी टीम में मोदी के विश्वासपात्र अमित शाह को भी महासचिव जैसा अहम पद दिया गया है. कथित अपराध सरगना सोहराबुद्दीन शेख की फर्जी मुठभेड़ की साजिश में सीबीआई द्वारा अभियुक्त बनाये जाने पर शाह को गुजरात के गृहमंत्री पद से हटना पड़ा था.
वरुण गांधी पर विरोध के स्वर
नेहरु-गांधी परिवार के वरुण गांधी को भी खास तवज्जो देते हुये भाजपा की ‘टीम 2014’ में महासचिव बनाया गया है. अल्पसंख्यकों के विरुद्ध कथित भड़काउ टिप्पणी करने के लिये कुछ दिन के लिये जेल भी जा चुके वरुण को उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान उनकी भूमिका को देखते हुये महत्वपूर्ण स्थान दिया गया. वरुण को अहम स्थान देना कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की काट की रूप में देखा जा रहा है.
टीम की घोषणा होने के कुछ ही मिनट बाद हालांकि वरुण को महत्वपूर्ण स्थान दिये जाने के विरोध में पार्टी के भीतर स्वर उठने लगे. उत्तर प्रदेश से भाजपा के नेता विनय कटियार ने कटाक्ष करते हुये कहा कि वरुण के आगे ‘गांधी’ लगा हुआ है शायद इसलिये उन्हें जरुरत से ज्यादा महत्व दिया गया है.
कई दिग्गजों को जगह नहीं
पार्टी नेतृत्व के खिलाफ अकसर बाग़ी तेवर अपनाने वाले यशवंत सिन्हा को इस बार टीम में जगह नहीं दी गयी. अब तक भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रहे रविशंकर प्रसाद को भी टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि वह राज्यसभा में पार्टी के उपनेता हैं और ‘एक व्यक्ति एक पद’ के तहत ऐसा किया है.
वरुण गांधी के साथ राजीव प्रताप रुडी को भी महासचिव बनाया गया है. कुछ लोगों का कयास था कि मोदी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी संसदीय बोर्ड में जगह दी जायेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘टीम 2014’ की घोषणा के बाद कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से गहन राय-मशविरा करने के बाद नेताओं की क्षमता, उपयोगिता, सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुये इस टीम का गठन किया है.
भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर छह अप्रैल को गुजरात में एक भव्य आयोजन किया जा रहा है. ऐसी खबर है कि उस अवसर पर मोदी को लोकसभा चुनाव के लिये कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की घोषणा की जा सकती है.
नये संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं- राजनाथ सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, एम वैंकेया नायडू, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नरेंद्र मोदी, अनंत कुमार, थावर चंद्र गहलोत और राम लाल.
दस सदस्यीय महासचिव मंडल में राजनाथ सिंह ने वरुण गांधी और अमित शाह को जगह दी है. इन महासचिवों में अनंत कुमार, थावर चंद्र गहलोत, जे पी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, तापिर गांव, अमित शाह, वरुण गांधी, राजीव प्रताप रुडी, मुरलीधर राव और राम लाल शामिल हैं.
पार्टी के 15 सदस्यीय सचिव मंडल में श्याम जाजू, भूपेंद्र यादव, कृष्णा दास ,अनिल जैन, विनोद पांडे, त्रिवेंद्र रावत, रामेश्वर चौरसिया, श्रीमती आरती मेहरा, श्रीमती रेणु कुशवाहा, श्रीमती सुधा यादव, श्रीमती सुधा मालवीय, श्रीमती पूनम महाजन, श्रीमती लुई मरांडी, श्रीमती तमिल इसाई और सुश्री वाणि त्रिपाठी शामिल हैं.