scorecardresearch
 

दो साल पूरे होने पर PM मोदी बोले- मैं खुद पहल करके लाहौर गया, लेकिन आतंकवाद पर समझौता नहीं

एक अमेरिकी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने दो साल में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने, भ्रष्टाचार को रोकने और ग्रामीण इनफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की दिशा में जरूरी कदम उठाए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्र में सत्ता के दो साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक सुधारों और विकास की राह में आगे बढ़ने का एजेंडा तय किया है. उन्होंने कहा कि दो साल में सरकार ने अर्थव्यस्था को इतनी रफ्तार दी है कि यह दुनिया की सबसे तेज उभरने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है.

देखें- नरेंद्र मोदी का 'शून्‍य' से 'शिखर' तक का सफर...

एक अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने दो साल में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने, भ्रष्टाचार को रोकने और ग्रामीण इनफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की दिशा में जरूरी कदम उठाए हैं. इससे देश में बिजनेस करना आसान हुआ है. उन्होंने कहा, 'वास्तव में मैंने ज्यादा से ज्यादा बदलाव किए हैं. मेरे पास खुद के लिए और भी कई जरूरी काम हैं.'

Advertisement

अमेरिकी कांग्रेस में करेंगे भारत का गुणगान
अगले महीने वाशिंगटन के दौरे पर जाने वाले पीएम मोदी वहां इस बात का संदेश देंगे कि दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर नए चैलेंज के साथ आगे बढ़ने को तैयार है. इस दौरे पर वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस के एक साझा सत्र को भी संबोधित करेंगे.

'आतंकवाद के मुद्दे पर समझौता नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत ने विकास किया है. अब वह पहले की तरह एक कोने पर खड़ा रहने वाला देश नहीं है.' उन्होंने कहा कि वह पड़ोसी मुल्कों के साथ संबंध सुधारने में भरोसा रखते हैं और लगातार इसके लिए प्रयास करते रहे हैं. मोदी ने कहा, 'मैं खुद पहल करके लाहौर गया था. मैं अच्छे संबंध चाहता हूं, लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे. यह एक विकराल समस्या है और इससे निपटना है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है. डिफेंस का इम्पोर्ट बहुत बड़ा है. सरकार उसके लिए हर देश से बात कर रही है.

'भूमि अधिग्रहण पर राज्यों को दी छूट'
भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन की केंद्र सरकार की कोशिशें पूरी हो चुकी हैं. राज्य सरकारें चाहें तो अपने-अपने हिसाब से इसमें बदलाव कर सकती हैं. बता दें कि मोदी सरकार ने संसद में बिल पास कराने की पूरी कोशिश की लेकिन राज्यसभा में विरोध के चलते बिल अटक गया.

Advertisement
Advertisement