प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित किया. यह चौथा मौका था जब मोदी ने देश को लालकिले से संबोधित किया. इस बार पीएम मोदी ने 56 मिनट तक भाषण दिया. यह लाल किले से मोदी का सबसे छोटा भाषण है. पिछले साल उन्होंने लगभग 96 मिनट तक भाषण दिया था, जो कि किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा सबसे लंबा भाषण था.
मन की बात में किया था वादा
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने अपने 1947 के भाषण में 72 मिनट का भाषण दिया था. बता दें कि प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान कहा था कि वह इस बार अपना भाषण छोटा रखेंगे. इससे पहले 2014 में पहली बार भाषण देते हुए उन्होंने 65 मिनट का वक्त लिया था, तो वहीं 2015 में मोदी 86 मिनट तक बोले थे.
मनमोहन, वाजपेयी से भी लंबा भाषण
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लाल किले से 10 भाषण दिए, जिनमें से केवल दो बार ही उन्होंने 50 मिनट से अधिक का समय लिया था, वो भी 2005 और 2006 में. बाकी आठ साल मनमोहन सिंह के भाषण 32 से 45 मिनट के बीच में ही रहे. वहीं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने भी अपने कार्यकाल के दौरान 30 से 35 मिनट के ही भाषण दिए. वाजपेयी ने 2002 में अपनी सबसे छोटी स्पीच 25 मिनट की और 2003 में 30 मिनट का भाषण दिया था.
बता दें कि मंगलवार को अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने देश की सीमाओं की सुरक्षा, सर्जिकल स्ट्राइक, गोरखपुर घटना समेत कई अन्य मुद्दों के बारे में बताया. पीएम ने इसके अलावा नोटबंदी, जीएसटी के फायदे भी गिनाए.
ये भी पढ़ें - लाल किले से 55 मिनट तक बोले PM, पढ़ें मोदी का पूरा भाषण