scorecardresearch
 

पीएम मोदी को बांग्लादेश में परोसा गया ढोकला, खिचड़ी, शामी कबाब...

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने अपने भारतीय समकक्ष और मेहमान नरेंद्र मोदी के लिए डिनर पार्टी रखी. इस दौरान पीएम मोदी की पसंद और नापसंद का पूरा ख्याल रखा गया. डिनर के मेन्यू में केवल शुद्ध शाकाहारी डिश को शामिल किया गया.

Advertisement
X
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ डिनर करते पीएम मोदी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ डिनर करते पीएम मोदी

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष और मेहमान नरेंद्र मोदी के लिए डिनर पार्टी रखी. इस दौरान पीएम मोदी की पसंद और नापसंद का पूरा ख्याल रखा गया. डिनर के मेन्यू में केवल शुद्ध शाकाहारी डिश को शामिल किया गया.

Advertisement

स्टार्टर में मशहूर गुजराती स्नैक्स खमन ढोकला और टमाटर का सूप परोसा गया. मेन कोर्स में वेज शामी कबाब, पनीर बटर मसाला, पोटोल डोलमा (परवल की डिश), बाघरा बैंगन, और हैदराबादी बिरयानी परोसी गई. दिन शनिवार था, तो डिनर में पीएम मोदी की पसंदीदा खिचड़ी और साथ में आम की चटनी को भी शामिल किया गया.

मीठे में रसगुल्ला, मिष्टी दोई और ताजा फल सर्व किए गए.

Advertisement
Advertisement