अगले आम चुनावों के बाद भाजपा में अपनी संभावित भूमिका को लेकर एक बार फिर अटकलों को हवा देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी उद्योगपतियों को वर्ष 2015 में आयोजित होने वाले वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के सातवें संस्करण में आने का न्योता दिया.
मोदी ने समारोह के अंत में कहा, ‘मुझे आप सभी को न्योता देने का महत्वपूर्ण कार्य पूरा कर लेने दीजिए. आप सभी 11 जनवरी 2015 की तिथि याद कर लें. मैं आप सभी को सातवें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के लिए न्योता देता हूं.’
उन्होंने कहा कि जब मैंने 2011 में आपको न्योता दिया था तो मीडिया ने मेरा बहुत मजाक उड़ाया था, क्योंकि वर्ष 2012 में चुनाव होने थे. फिर मैंने आपको 2013 में आने का न्योता दिया. लेकिन इस बार कोई खतरा नहीं है.