नरेंद्र मोदी ने अपने कामकाज के पहले दिन ही भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को सुधारने के लिए पहल की. यही वजह थी कि न केवल उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत आने का न्योता दिया, बल्कि उन्हें उनकी मां के लिए एक शॉल भी भेंट की.
Thank u v much PM @narendramodi for the beautiful shawl for my grandmother. My father personally delivered it to her pic.twitter.com/QGj1qA2BQ2
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) May 27, 2014
नवाज की बेटी मरियम शरीफ ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया.
मरियम ने बताया कि वह शॉल नवाज शरीफ ने पाकिस्तान लौटने के बाद खुद जाकर मां को गिफ्ट किया.
Earlier in the evening in my conversation with Prime Minister Nawaz Sharif he shared some very emotional things.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2014
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ से हुई मुलाकात के बाद ट्वीट करके कहा था कि उनके और नवाज शरीफ के बीच कई भावुक बातें हुईं.
Nawaz Sharif ji told me that he stays in Islamabad but goes to meet his Mother once in a week.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2014
उन्होंने कहा, 'नवाज शरीफ जी ने मुझे बताया कि वह इस्लामाबाद में रहते हैं और हर हफ्ते अपनी मां से मिलने जाते हैं.'
This time when he was eating with his Mother he saw visuals on TV of my Mother offering me sweets.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2014
उन्होंने ट्वीट कर ये भी बताता था, 'नवाज शरीफ ने बताया कि वह और उनकी मां टीवी पर मेरी और मेरी मां की तस्वीर देखकर बहुत भावुक हो गए थे. जब मेरी मां टीवी पर मुझे मिठाई खिला रही थीं उस दौरान वह भी अपनी मां के साथ बैठकर खाना खा रहे थे.'
The visuals touched both Nawaz Sharif ji & his Mother. He told me that after seeing the visuals his Mother got very emotional.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2014