scorecardresearch
 

ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर हमला, बोलीं- देश को बेचने में यकीन रखती है बीजेपी सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को विदेशी ताकतों के हाथों बेचने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को विदेशी ताकतों के हाथों बेचने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. ममता ने विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई की इजाजत देने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की वैश्विक आर्थिक मंदी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा.

Advertisement

ममता ने एक बांग्ला समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, 'मेरी वरीयता लोगों के प्रति है, यही कारण है कि मैं उस वक्त यूपीए सरकार से निकल गई जब उसने खुदरा कारोबार में एफडीआई की इजाजत दी थी. बीजेपी के लोग मेरी हालिया सिंगापुर यात्रा के बारे में बात कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री के कुछ महीने पहले ही पदभार संभालने के बाद उनकी विदेश यात्राओं के बारे में क्या कहना है? वे लोग रेलवे और रक्षा सहित हर क्षेत्र में एफडीआई की इजाजत दे रहे हैं.'

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा उनकी सिंगापुर यात्रा के बारे में सवाल किए जाने पर ममता ने कहा, 'वह एफडीआई के बारे में बात कर रहे हैं. मैं पीपीपी की बात कर रही हूं. वह बंदूक के जोर पर जबरन जमीन अधिग्रहण के बारे में बात करते हैं, मैं भूमि बैंक के बारे में बात करती हूं.' उन्होंने कहा, 'वे लोग हर चीज बेचने, कीमतें और किराया बढ़ाने तथा सब्सिडी कम करने में यकीन रखते हैं.'

Advertisement

इंदिरा गांधी के कार्यकाल में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए ममता ने कहा कि इस कदम ने 2008 में भारत को वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान बचाया. उन्होंने कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने की इंदिरा गांधी की नीति के चलते 2008 में आर्थिक मंदी में भी भारत टिका रह सका और चूंकि भारत ने रिकार्ड लघु और मध्यम बचत की इसलिए यह हालिया मंदी में भी टिका रहा. ममता ने कहा, 'लेकिन यह सरकार जिस नीति की बात कर रही है, भारत भविष्य में किसी आर्थिक मंदी में नहीं बच पाएगा और उस समय इसका भारत की अर्थव्यव्यस्था पर गंभीर असर पड़ेगा. उस वक्त देश को बचाने में कोई भी सक्षम नहीं होगा.

उनके रेल मंत्री रहने के दौरान किए गए अधिग्रहण से रेलवे को नुकसान शुरू होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा, 'मैं जब रेल मंत्री थी उस वक्त रेलवे में कोई नुकसान नहीं हुआ.' ममता ने कहा रेलवे को बेचना कोई विकल्प नहीं है क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा में इसका काफी महत्व है. उन्होंने पूछा, 'ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने क्यों नहीं अपने रेलवे को बेचा है? क्योंकि यह बहुत महत्व की चीज है. रक्षा से लेकर परमाणु ऊर्जा तक, हर जगह इसके नेटवर्क का इस्तेमाल होता है.'

Advertisement
Advertisement