scorecardresearch
 

मोदी सरकार की पहली सालगिरह आज, पीएम ने दिया जनता के नाम संदेश

नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को केंद्र में एक साल पूरे कर लिए. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जश्न की औपचारिक शुरुआत करेंगे. वहीं अखबारों में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जनता के नाम 'साल एक शुरुआत अनेक' संदेश भी जारी किया गया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को केंद्र में एक साल पूरे कर लिए. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जश्न की औपचारिक शुरुआत करेंगे. वहीं अखबारों में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जनता के नाम 'साल एक शुरुआत अनेक' संदेश भी जारी किया गया है.

Advertisement

इस मौके पर उन्होंने ट्वीट किया

पीएम मोदी ने अपने संदेश में पिछले एक साल की उपलब्धियों को गिनाया . आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए जो फैसले लिए गए उन्हें पीएम ने अपने संदेश में शामिल किया. उन्होंने लिखा, 'भारत की संस्कृति में सेवा को परम धर्म माना गया है. एक साल पहले आपने मुझे आपकी सेवा के लिए प्रधान सेवक की जिम्मेदारी सौंपी थी. मैंने अपने हर दिन के हर पल को और अपने शरीर के हर कतरे को आपकी सेवा में ईमानदारी से समर्पित किया.'


अपने संदेश में पीएम मोदी ने पिछली यूपीए सरकार को जमकर लताड़ा . उन्होंने कहा, 'जिस वक्त हमने कामकाज संभाला उस दौरान भारत की हालत बिगड़ती जा ही थी. भ्रष्टाचार और अनिर्णय की स्थिती ने भारत को अपाहिज कर दिया था. बढ़ती महंगाई और आर्थिक असुरक्षा से लोग लाचार थे. इस दिशा में जल्द से जल्द फैसले लेने की जरूरत थी.'

Advertisement

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं पर बात करते हुए 'वॉर अगेंस्ट पोवर्टी', 'स्वच्छ भारत अभियान', पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के विकास का जिक्र भी किया. अंत में उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की उनकी कोशिशों की यह बस शुरुआत है.

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वो ट्विटर पर #SaalEkShuruaatAnek पर अपने विचार शेयर करने की अपील की है.

मंगलवार को जश्न की औपचारिक शुरुआत, कामयाबियां गिनाने निकलेगी अमित शाह की स्कवॉड
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा के करनाल में पार्टी की 200 बड़ी रैलियों की योजना की शुरुआत करेंगे. इसके इलावा देशभर में 5 हजार जनसभाओं के शुभारंभ का शंखनाद भी किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कोलकाता में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही तमाम पार्टी सांसदों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो अपने अपने क्षेत्र में सरकार की कामयाबियों पर चर्चा करें.

27 मई को शाह गुजरात और 28 को गोवा दौरे पर होंगे. अमित शाह यहां एक रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Advertisement
Advertisement