नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को केंद्र में एक साल पूरे कर लिए. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जश्न की औपचारिक शुरुआत करेंगे. वहीं अखबारों में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जनता के नाम 'साल एक शुरुआत अनेक' संदेश भी जारी किया गया है.
इस मौके पर उन्होंने ट्वीट किया
Production is up, inflation is down, power
generation has risen, poor are getting bank accounts…lot changed in 1 year http://t.co/rv4MkNMsIy
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2015
The last year has been characterised by full
transparency, quick reforms & strengthening of our Federal Structure. http://t.co/2EqA2rKwvA
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2015
The world is optimistic about India & is
enthusiastic about exploring the opportunities India has to offer. http://t.co/IEuDfdcvWX
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2015
पीएम मोदी ने अपने संदेश में पिछले एक साल की उपलब्धियों को गिनाया . आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए जो फैसले लिए गए उन्हें पीएम ने अपने संदेश में शामिल किया. उन्होंने लिखा, 'भारत की संस्कृति में सेवा को परम
धर्म माना गया है. एक साल पहले आपने मुझे आपकी सेवा के लिए प्रधान सेवक की जिम्मेदारी सौंपी थी. मैंने अपने हर दिन के हर पल को और अपने शरीर के हर कतरे को आपकी सेवा में ईमानदारी से समर्पित किया.'अपने संदेश में पीएम मोदी ने पिछली यूपीए सरकार को जमकर लताड़ा . उन्होंने कहा, 'जिस वक्त हमने कामकाज संभाला उस दौरान भारत की हालत बिगड़ती जा ही थी. भ्रष्टाचार और अनिर्णय की स्थिती ने भारत को अपाहिज कर दिया था. बढ़ती महंगाई और आर्थिक असुरक्षा से लोग लाचार थे. इस दिशा में जल्द से जल्द फैसले लेने की जरूरत थी.'
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं पर बात करते हुए 'वॉर अगेंस्ट पोवर्टी', 'स्वच्छ भारत अभियान', पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के विकास का जिक्र भी किया. अंत में उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की उनकी कोशिशों की यह बस शुरुआत है.
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वो ट्विटर पर #SaalEkShuruaatAnek पर अपने विचार शेयर करने की अपील की है.
Share your thoughts using #SaalEkShuruaatAnek & get a personal message
from me! Looking forward to hearing from you.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2015
मंगलवार को जश्न की औपचारिक शुरुआत, कामयाबियां गिनाने निकलेगी अमित शाह की स्कवॉड 27 मई को शाह गुजरात और 28 को गोवा दौरे पर होंगे. अमित शाह यहां एक रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.