केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में एक जवाब में कहा कि 2014 से 2019 के बीच 963 आतंकी मारे गए हैं. आंकड़े के मुताबिक, मोदी सरकार के पिछले 5 साल में 963 आतंकी ढेर हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि सरकार आतंक पर ज़ीरो टोलरेंस नीति पर काम कर रही है. इस दौरान 413 सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी जान गंवाई है.
हाल में लोकसभा में एक सवाल के जवाब में राज्य रक्षामंत्री श्रीपाद नाइक ने बताया कि साल 2014 में 104 आतंकी, 2015 में 97 आतंकी, 2016 में 140 और साल 2017 में 210 आतंकी मारे गए. इसके अलावा साल 2018 में सुरक्षा बलों ने 249 आतंकियों को ढेर किया.
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. घाटी को आतंक मुक्त बनाने के लिए लगातार आतंकवादियों का खात्मा किया जा रहा है. आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और तेज कर दी है.