बिजली मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में 7000 गांवों के विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, '2015-16 के दौरान अब तक 7012 गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है. शेष 11,440 गांवों में से 7,843 गांवों को ग्रिड के जरिए बिजली पहुंचाई जा रही है.'
सरकार की ओर से कहा गया कि 3,148 गांवों में भी ऑफ-ग्रिड बिजली पहुंचाई जा रही है, जहां अब तक भौगोलिक बाधाओं के कारण ग्रिड समाधान प्रदान करना बाकी है. इसके साथ ही 449 गांवों में राज्य सरकारों को बिजली पहुंचानी है. विज्ञप्ति में कहा गया कि अप्रैल 2015 से अगस्त 2015 के दौरान कुल 1,654 गांवों में बिजली पहुंचाई गई और 5,358 अतिरिक्त गांवों में बिजली 15 अगस्त 2015 से 27 मार्च 2016 के बीच बिजली पहुंची.
सख्त निगरानी के कारण काम में तेजी
इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ग्राम विद्युत अभियंता के जरिए सख्त निगरानी की गई. साथ ही हर महीने नियमित आधार पर प्रगति की समीक्षा की गई और अन्य कदम उठाए गए. केंद्र ने एक मई 2018 तक 1000 दिनों के भीतर 18,452 गोंवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.