केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कम्युनिस्ट पार्टी और इंडिया (मार्क्स) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अब भी ‘हनीमून’ मना रही है और लोग जल्दी उसकी नाकामियों पर प्रतिक्रिया देना शुरू करेंगे. येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी नीत सरकार फिलहाल हनीमून मना रही है. लोग जल्दी इस सरकार की नाकामियों पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर देंगे.' उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनावों के दौरान किए गये वादों को पूरा करने में विफल रही है.
'मौजूदा सरकार किसी भी मामले में यूपीए सरकार से अलग नहीं'
येचुरी ने कहा, ‘मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौन मोहन कहते थे लेकिन आप देखते हैं कि वर्तमान प्रधानमंत्री अधिकतर जब भी बोलते हैं तो देश के बाहर
होते हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का ‘अच्छे दिन’ का नारा केवल चुनावी तिकड़म था.
उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम 50 प्रतिशत कम हो रहे हैं, लेकिन जनता को केवल 10-20 प्रतिशत लाभ पहुंचता है.' येचुरी ने आरोप लगाया कि सरकार पूंजीपतियों की मदद करने में लगी है. उन्होंने यह आरोप भी मढ़ा कि सरकार कॉपरेरेट मीडिया की मदद करने में व्यस्त है जो लोकसभा चुनावांे में पार्टी की मदद करने के एवज में उन्हें दी जा रही है.
इनपुट भाषा से