26 मई को शपथ लेने वाली केंद्र की मोदी सरकार का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक 12 जून के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है. उम्मीद है कि कैबिनेट के इस विस्तार में देश को नया रक्षा मंत्री मिले. इसके अलावा शिव सेना की कैबिनेट में हिस्सेदारी बढ़ने की भी उम्मीद है. कैबिनेट में विस्तार संसद सत्र के बाद हो सकता है. संसद का विशेष सत्र 4 से 12 जून तक चलेगा.
16वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान नए सदस्यों का शपथ ग्रहण और अध्यक्ष का चुनाव भी होगा. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि नए सदस्य चार और पांच जून को शपथ लेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद कमलनाथ प्रोटेम स्पीकर होंगे और लोकसभा के तीन सीनियर सांसद उन्हें नए सदस्यों को शपथ दिलाने में मदद करेंगे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को 9 जून को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव 10-11 जून को दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के संबोधन पर बहस का जवाब देंगे. राज्यसभा की कार्यवाही संयुक्त सत्र के साथ नौ जून को शुरू होगी.