देश के नौकरशाहों के लिए मोदी सरकार ने नियमों में बदलाव किए हैं. ऑल इंडिया सर्विस रूल्स 1968 में बड़े संशोधन किए गए हैं. सरकारी गजट में प्रकाशित होने के बाद ये सभी संशोधन लागू हो जाएंगे.
जो अहम बदलाव जोड़े गए हैं उनके मुताबिक अफसर अपने काम में उच्च नैतिक नियमों का पालन करें. राजनीतिक निष्पक्षता कायम रखें. अपने काम में जवाबदेही और पारदर्शिता लाएं.
ऑल इंडिया सर्विस नियमों में बदलाव
1- उच्च नैतिक मानकों का पालन करें
2- राजनीतिक निष्पक्षता का पालन करें
3- गुण, निष्पक्षता और बिना किसी भेदभाव के कर्तव्यों का निर्वहन करें
4- अपने काम में जवाबदेही और पारदर्शिता लाएं
5- कमजोर तबके के साथ काम करने की इच्छाशक्ति हो
6- जनता के साथ सम्मानपूर्ण और अच्छा व्यवहार करें
7- संविधान के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपने आप को समर्पित करें
8- भारत की संप्रभुता और अखंडता अक्षुण रखें
9- सार्वजनिक सेवा में ईमानदारी रखें
10- जो भी फैसला करें, वो जनता के हितों के मद्देनजर हो
11- सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल प्रभाव और दक्षता के साथ करें
12- सरकारी सेवा निभाते वक्त अपने किसी भी निजी फायदे को घोषित करें
13- खुद को किसी व्यक्ति, संस्था के आर्थिक प्रभाव के अधीन नहीं लाएं
14- अपने या अपने परिवार के फायदे के लिए पद का दुरुपयोग ना करें
15- सभी फैसले और सिफारिश, कार्यक्षमता और गुणों के आधार पर हो
16- किसी के भी खिलाफ पक्षपात ना करें, खासकर समाज के कमजोर तबके के खिलाफ
17- ऐसा कोई काम नहीं करें जो नियमों के विरुद्ध हो
18- अनुशासन, सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से काम करें
19- कानून के मुताबिक अपने दायित्व और काम में गोपनीयता का ख्याल रखें