प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग वाला वीडियो आज दिनभर चर्चा का विषय बना रहा, लेकिन उनके गृहराज्य गुजरात से जुड़े अलग-अलग 2 वीडियो आए जो हर दिल का दहला देने के लिए काफी है. खास बात यह रही कि हादसे वाले इन दोनों वीडियोज में कई लोगों को मौत छूकर निकल गई.
ये दोनों वीडियो सार्वजनिक स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से मिले हैं और इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया.
पहला वीडियो गुजरात के गिर सोमनाथ का है, जहां के एक चौराहे पर लोगों का आना जाना लगा हुआ है. खासकर दुपहिया वाहन पर लोग आ जा रहे हैं. इस बीच तेज रफ्तार में एक कार आई और इसके पीछे 2 बाइक भी आ रही थी. कार ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे एक बाइक वहीं गिर गई और उस पर सवार दो युवा अभी संभलते कि कार चालक ने तुरंत गाड़ी पीछे की और स्पीड में घुमाते हुए (जिस तरफ से वह आई थी उसी दिशा में) निकल गई.
भीड़भाड़ वाले चौराहे पर अनियंत्रित कार को देखकर लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बैक करने के दौरान कार गिरी हुई बाइक के बेहद करीब गई और वहां से निकल गई. उस पर सवार दोनों युवा खुद को बचाने में कामयाब रहे. इस बीच वहां काफी धुआं फैल गया था. यह संयोग रहा कि कार की चपेट में कोई नहीं आया और वहां मौजूद सभी लोग सकुशल रहे.
#WATCH: Three people, on a motorcyle, narrowly escape being run over by a car in Gir Somnath. #Gujarat (Source: CCTV) (11.06.2018) pic.twitter.com/dKrpAXqpAh
— ANI (@ANI) June 13, 2018
अनियंत्रित कार की दूसरी घटना भी गुजरात से आई. राजकोट के एक पेट्रोल पंप पर जब एक ऑटोरिक्शा तेल भरवा रहा था कि इस बीच अनियंत्रित कार वहां पर आई और पेट्रोल डिसपेंसर को तोड़ते हुए ऑटोरिक्शा को भी गिरा दिया. इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं.
#WATCH: A car rams into a petrol dispenser and a commercial autorickshaw at a petrol pump in Rajkot in Gujarat, injuring three people. (Source: CCTV) pic.twitter.com/oEF77sQSbu
— ANI (@ANI) June 13, 2018