मकर संक्रांति के दिन गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खास मेहमान थे फिल्म स्टार सलमान खान. सलमान खान ने नरेंद्र मोदी के साथ लंच किया. इस बात की सूचना खुद मोदी ने ट्विटर के जरिए अपने फॉलोअर्स को दी. इसके कुछ ही देर बाद मोदी ने सलमान खान के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की. मोदी ने बताया कि उन दोनों ने लंच में गुजराती खिचड़ी ऊंधियू खाई.ऊंधियू मकर संक्रांति के त्योहार में अनिवार्य रूप से खाया जाने वाला पकवान है.
नरेंद्र मोदी औऱ सलमान खान की फोटो ट्विटर पर भी बहुत ज्यादा वायरल हो रही है. पोस्ट किए जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर इसके सैकड़ों रिट्वीट हो चुके हैं. फॉलोअर्स लिख रहे हैं कि दो दबंग एक साथ. एक फॉलोअर ने यह भी लिखा कि सलमान मोदी के साथ हैं, तो कांग्रेस इस एक्टर को अब फर्जी मामलों में फंसा सकती है.
यह पहली बार नहीं है, जब नरेंद्र मोदी के किसी फिल्म स्टार के साथ इस तरह जुड़ने से उनके प्रशंसक खुश हों. जब गूगल ने पहली बार अपनी हैंगआउट सर्विस शुरू की थी, तो इसका इस्तेमाल नरेंद्र मोदी ने किया था. तब उनके सेशन को बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने मॉडरेट किया था. गुजरात टूरिज्म के ऐड में जब अमिताभ बच्चन नजर आए, तो इसे भी मोदी की च्वाइस और उनकी बढ़ती लोकप्रियता के तौर पर प्रचारित किया गया. इस दौरान सोशल मीडिया में एक फर्जी वीडियो भी खूब चला, जिसमें अमिताभ बच्चन की आवाज में नरेंद्र मोदी की तारीफ की जा रही थी.
उधर, सलमान खान की बात करें तो वह पहली बार राजनीतिक रूप से इतने सक्रिय नजर आ रहे हैं. 24 जनवरी को उनकी फिल्म ‘जय हो’ रिलीज हो रही है, जिसमें वह एक ऐसे फौजी अफसर बने हैं, जो आम आदमी को संगठित कर समाज में बदलाव लाता है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान जमकर राजनीतिक टिप्पणियां कर रहे हैं. मसलन, आम आदमी पार्टी पर सलमान बोले कि टीम केजरीवाल को मौका मिला है, अब उन्हें साबित कर दिखाना होगा. मुजफ्फर नगर दंगों पर भी सलमान ने उदार रुख दिखाते हुए पीड़ितों के लिए कंसर्ट करने की बात कही थी. मगर कुछ दिनों बाद वह अखिलेश सरकार के न्योते पर सैफई महोत्सव में ठुमके लगाते नजर आए. सलमान ने इस पर अलग से मीडिया से बात कर अपनी सफाई भी रखी. उन्होंने कहा कि मैंने वहां धर्मार्थ कार्य भी किए हैं.