गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से मुख्यमंत्री बनने की तस्वीर साफ होने के बीच वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी मजबूत हुई है.
मोदी के हैट्रिक की ओर बढ़ने के बीच बीजेपी के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने कहा कि गुजरात में मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी जीत ने साबित कर दिया है कि वह अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के सही दावेदार हैं.
जब जेठमलानी से पूछा गया कि क्या इस जीत ने मोदी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को मजबूत किया है तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि ‘निश्चित तौर पर’. बीजेपी की राज्यसभा सदस्य स्मृति ईरानी ने भी खुलकर मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सही दावेदार बताया.