गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में छात्रों को विकास के तौर-तरीकों के बारे में ज्ञान देंगे. नरेंद्र मोदी और आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी को लेकर सियासत और गरमाने वाली है.
एक ओर कुंभनगरी में नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगाने के लिए संतों की महाबैठक हो रही है. दूसरी ओर नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली में डीयू के छात्रों को गुजरात का विकास मॉडल समझाने वाले हैं.
डीयू के कॉलेज एसआरसीसी ने नरेंद्र मोदी को खासतौर पर एक लेक्चर के लिए बुलाया है, ताकि वे समझा सकें कि क्या गुजरात के विकास का मॉडल पूरे देश में लागू किया जा सकता है? दिल्ली में मुख्यमंत्री मोदी का बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलने का कार्यक्रम है. बहरहाल, प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी के मसले पर सियासत जारी है.