प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विट्जरलैंड के शहर दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर हिंदी में भाषण देकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि मोदी ने देश के बाहर दुनिया के सामने हिंदी में भाषण दिया हो. वह पहले भी कई मौकों पर हिंदी में भाषण दे चुके हैं.
मोदी अंग्रेजी जानते हैं, लेकिन वह देश के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी में ही भाषण देने को वरीयता देते हैं. विश्व आर्थिक मंच पर उनके हिंदी में दिए भाषण से पहले देश के बाहर 5 ऐसे बड़े मौके आए जब उन्होंने देश की राष्ट्रभाषा में भाषण देकर हिंदी की मान-मर्यादा ही बढ़ाई.
37 साल बाद संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण
27 सितंबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देकर 37 साल पुराने इतिहास को दोहरा दिया. मोदी से से पहले 4 अक्टूबर, 1977 को अटल बिहारी वाजपेयी ने जनता पार्टी की सरकार के बतौर विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन को हिंदी में संबोधित किया. इसके 37 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा को हिंदी में संबोधित किया.
न्यूयॉर्क का मैडिसन स्क्वायर गार्डन
प्रधानमंत्री बनने के करीब 4 महीने बाद सितंबर, 2014 में नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए, जहां उन्होंने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में खचाखच भरे भारतीय अप्रवासियों के सामने हिंदी में भाषण दिया. उनके भाषण को सुनने के लिए अमेरिकी शहर के एक ऑडोटोरियम में लगभग 18,000 लोग मौजूद थे.
सिडनी में अलफोन्स एरिना
28 साल बाद नवंबर, 2014 में किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रे्लिया का दौरा किया था, और यह दौरा करने वाले प्रधानमंत्री थे नरेंद्र मोदी. मोदी ने यहां भी लोगों को संबोधित किया और वह भी हिंदी में. सिडनी ओलंपिक पार्क में मोदी ने हिंदी में जोशीले अंदाज में भाषण देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. हालांकि उनके हिंदी भाषण को अंग्रेजी में तुरंत अनुवाद कर सुनाया जाता था.
सेशेल्स में भाषणप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकी देश सेशेल्स में 11 मार्च, 2015 को स्थानीय लोगों को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन के लिए हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया.
मॉरिशस के संसद में हिंदी में भाषण
मोदी ने 12 मार्च, 2015 को मॉरिशस के संसद में हिंदी में भाषण दिया. उन्होंने मॉरीशस की स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. मॉरिशस में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं.
संयुक्त राष्ट्र में लगातार दूसरी बार हिंदी में भाषण
26 सितंबर, 2015 को संयुक्त राष्ट्र में नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. खास बात यह रही कि इस बार भी उन्होंने हिंदी में ही भाषण दिया. भाषण की शुरुआत करते हुए महात्मा गांधी को याद किया और अपने भाषण को आगे बढ़ाया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कई बार संस्कृत में कुछ श्लोक भी पढ़ा.