गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल द्वारा उन्हें ‘सुल्तान’ कहे जाने के एक दिन बाद रविवार को पलटवार करते हुए कहा कि 'राजवंश है जो सुल्तान पैदा करता है.'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने जम्बूसर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मोदी छह करोड़ लोगों के सुल्तान की तरह गुजरात में शासन करना चाहते हैं. लोगों को इस सुल्तान को रोकना होगा.’
मोदी ने इस हमले पर पलटवार करते हुए कहा, ‘उन्होंने (पटेल ने) मोदी को सुल्तान कहा, लेकिन राजवंश है जो सुल्तान पैदा करता है और आपने नई दिल्ली में पूरी जिंदगी इन सुल्तानों की सेवा करते हुए गुजार दी. इस तरह आप किसी दूसरे शब्द के बारे में सोच भी नहीं सकते.’
मोदी ने कहा, ‘हम यहां लोगों के समर्थन के बूते हैं और अहमद मियां यदि आपको लोकतंत्र की समझ है तो सुल्तान शब्द की बात ही नहीं होती.’ इस बीच, रविवार को सूरत में चुनाव प्रचार कर रहे पटेल ने मोदी के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए कहा कि वह (मोदी) गुजरात में सर्वाधिक भ्रष्ट व्यक्ति हैं.
पटेल ने कहा कि मोदी कह रहे हैं कि गुजरात सरकार में कोई भ्रष्टाचार नहीं है. लेकिन यह साबित हो गया है कि वह गुजरात में सबसे भ्रष्ट व्यक्ति हैं. यदि दुनियाभर के कुत्तों को छोड़ दिया जाए तो वे गांधी नगर में मुख्यमंत्री के बंगले तक पहुंच जाएंगे, जो भ्रष्टाचार का अड्डा है.