अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप भारत दौरे पर हैं. इवांका यहां ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने पहुंची हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंच चुके हैं. इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शिरकत कर रही है. PM मोदी इवांका से भी मुलाकात कर रहे हैं.
मंगलवार को ग्लोबल एंटरप्रेयन्योरशिप समिट में पहुंचे से पहले पीएम मोदी हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे. पीएम ने खुद भी मेट्रो का सफर किया. इसका परिचालन 29 नवंबर से शुरू होगा. पहले चरण में नागोले और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत होगी. इस मार्ग में कुल 24 स्टेशन होंगे.
PM Narendra Modi, Telangana CM KC Rao & Governor ESL Narasimhan. take a ride in the newly inaugurated #HyderabadMetro pic.twitter.com/J7IHq6MVUn
— ANI (@ANI) November 28, 2017
मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद पीएम GE समिट में शामिल होने पहुंचे. यहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप से मुलाकात कर रहे हैं.
#FLASH PM Narendra Modi inaugurates #HyderabadMetro pic.twitter.com/VDbVSYjmPe
— ANI (@ANI) November 28, 2017
एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में हैदराबाद एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया की नजरें हैदराबाद पर हैं, आज यहां पर दुनिया भर के बिजनेसमैन आए हुए हैं. मोदी ने कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है.
मोदी बोले कि दक्षिण में बीजेपी सरकार काफी कम बनी है, लेकिन हमारी कार्यकर्ता फिर भी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करती है, हर राज्य को मदद की जा रही है.
#Telangana: PM Narendra Modi arrives in Hyderabad where he will inaugurate Metro Rail Project and #GlobalEntrepreneurshipSummit later today, CM K Chandrashekhar Rao received him at the airport. pic.twitter.com/jqdXMM7KKi
— ANI (@ANI) November 28, 2017
इस दौरान मुख्यमंत्री राव ने बताया कि सभी ट्रेनों में शुरुआत में 3 डिब्बे कोच होंगे. यात्रियों की संख्या के मद्देनजर डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर छह किया जाएगा. उन्होंने बताया कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम टीएसआरटीसी मेट्रो के लिए फीडर सेवाएं भी शुरू करेगी.Will be in Hyderabad today, where I inaugurate the Hyderabad Metro and take part in the @GES2017. The Summit, which is jointly hosted with USA celebrates entrepreneurship. This year we are focussing on the theme 'Women First, Prosperity for All.’ https://t.co/oCPJCen96T
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2017
एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड ने हैदराबाद मेट्रो के लिए शनिवार को किराए की घोषणा की. दो किलोमीटर तक के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा और 26 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए अधिकतम किराया 60 रुपये होगा.